उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/सोनभद्र| मुख्य वनसंरक्षक रमेश चंद्र झा ने मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे बघाडू वन रेंज के देवपुरा कंपार्टमेंट में कराये जा रहे सॉइल वर्क /ट्रेंच खुदाई का मुआयना किया| उन्होंने इसके बारे में जानकारी ली तो वन दरोगा बंधु राम ने बताया कि यह प्लाट 16 हेक्टेयर का है इसमें 6400 ट्रेंच खुदवाए जाने की तैयारी चल रही है I
जिसमे ज्यादातर ट्रेंच खुदवाए जा चुके है ,कुछ कार्य बाकी है जिसे पूरा कराया जा रहा है , जिस पर उन्होंने कहा कि इस कंपार्टमेंट को 2021 में ही प्लांटेशन कराना था जो किसी कारण नही हो सका , यह वन भूमि बहुत लंबी चौड़ी और बेहतरीन है जल्द से जल्द सॉइल वर्क कंप्लीट कराकर आगामी वर्षा ऋतु में पौधरोपण कराया जाए ,जिससे इस लंबे चौड़े भूखंड को हरा भरा बनाया जा सके|इसके साथ ही उन्होंने इस कंपार्टमेंट से सटे कुछ वर्ष पूर्व हुए प्लांटेशन देखकर प्रसन्नता जाहिर की वनकर्मियों के प्रयास को सराहा I
इसके बाद उन्होंने बघाडू वन रेंज की नर्सरी देखी जहाँ तैयार किये जा रहे पौधों को नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए ,कहा कि पौधो में नियमित पानी सींचा जाए जिससे भीषण गर्मी से उक्त पौधों का किया जा सके|पत्रकारों द्वारा बघाडू वन रेंज के एक फरेस्टगॉर्ड द्वारा अवैध बालू खनन करवाने में संलिप्तता के सवाल पर उन्होंने इसे संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करवाने के लिए डीएफओ को निर्देश दिए I
इसके बाद मुख्य वन संरक्षक ने दुद्धी फारेस्ट बंगले कुछ समय के लिए विश्राम किया फिर म्योरपुर वन रेंज के लिए रवाना ही गए|इस मौके पर डीएफओ स्वतंत्र श्रीवास्तव ,पिपरी रेंजर धीरेंद्र मिश्रा ,रेंजर रूप सिंह मौजूद रहें I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad