पूरे क़स्बे में चला अभियान ,नगर पंचायत के इओ व तहसीलदार रहे मौजूद I
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
10 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| आचार संहिता लागू होते ही क़स्बे अभियान चलाकर सरकारी पोलों व सार्वजनिक स्थलों से नगर पंचायत प्रशासन ने दर्जन भर सफ़ाई कर्मियों को लगाकर होर्डिंग पोस्टरों को हटवाया और देखते ही देखते पोस्टर व होर्डिंग से पटे पूरे नगर को साफ कर दिया |
यह अभियान तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा व इओ भारत सिंह के नेतृत्व में चला अभियान पूरे क़स्बे में चला |
तहसीलदार ने लोगों व प्रत्याशियों से अपील की कि अपना बैनर पोस्टर व होर्डिंग्स सार्वजनिक स्थलों से हटवा ले नहीं तो उसे नोचवा कर फेंकवा दिया जाएगा और सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad