उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
08 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| शरारती तत्वों द्वारा रजखड़ घाटी के जंगल में लगाई गई आग पर रात्रि साढ़े 10 बजे तक कड़ी मसक्कत के बाद वन कर्मियों ने आग पर काबू पाया | रेंजर संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आधे दर्जन वनकर्मियों ने आग को बुझाने में खूब परिश्रम की | रेंजर ने बताया कि जंगल में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है |
उन्होंने कहा प्रबुद्धजन ग्रामीणों में जागरूकता फैलाये की महुआ चुआने के लिए आग लगाने से यह आग कभी कभी विकराल रूप ले लेती है जिससे अनमोल वन संपदा राख हो जाती है साथ ही जंगल में रहने वाले जीव जंतु भी जल जाते है ,इसलिए राहगीर भी बीड़ी सिगरेट पीकर सड़क किनारे जंगलों में ना फेंके इससे भी जंगल में पेड़ो के गिरे सूखे पत्ते आग पकड़ लेते है फिर ये आग इतना विकराल रूप ले लेता है कि इसे बुझाना मुश्किल हो जाता है जब तक आग बुझती है तब तक भारी मात्रा में वन संपदा जल कर राख हो जाती है जिसका मानव जीवन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है |
उन्होंने जंगल किनारे रहने वाले लोगो से अपील की जंगल मे आग ना लगने दे और अगलगी की स्थिति में उसे बुझाने का प्रयास करने के साथ वनकर्मियों को भी सूचित करें जिससे जंगल की बर्बादी रोकी जा सके I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad