उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 अप्रिल, 2023:
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बुधवार की दोपहर ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक का बहिष्कार कर कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कोई वित्तीय पावर नहीं है हम एक हैंडपंप भी नहीं बनवा सकते है जबकि ग्रामीणों को हमसे विकास की उम्मीद है।
ब्लाक अध्यक्ष प्रेम चन्द्र गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य सन्नी उपाध्याय आदि ने कहा कि सदन कि वैठक गांव के विकास के लिए वर्ष में 6 बार होना प्रस्तावित है लेकिन यहां मनमाने तरीके से वर्ष में एक या दो बार बैठक कराया जाता है साथ ही मनमाने तरीके से टेंडर प्रक्रिया निकाल कर अपने चहेतों से विकास कार्य करा लिया जाता हैI
कार्यों कि जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नहीं होती।प्रत्येक बैठक का एक हजार रुपए भत्ता देय है लेकिन यह भी भत्ता किसी को मिलता है और किसी को नहीं भी।पूर्व के बैठक के दौरान कार्य योजना में केवल हस्ताक्षर का कोरम पूरा करा कर क्षेत्र पंचायतों को दरकिनार कर दिया जाता है ऎसे में कोई मान सम्मान नहीं बचता।बुधवार को हो रहे क्षेत्र पंचायत की बैठक का बहिष्कार 50 की संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर कर किया वहीं ब्लाक परिसर में जम कर नारेबाजी की।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad