उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| क़स्बा स्थित प्राचिन हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार की रात्रि जय बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से अखाड़ा विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय अखाड़े के मुख्य संरक्षक रामलोचन तिवारी ने सभी बजरंगियों व रामभक्तो को तिलक लगाकर अंगोछा भेंट कर रामनवमी का जुलूस सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर शाबाशी व शुभकामनाएं दी I
साथ ही सभी संतानियो को हिन्दू एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प दिलाया सम्मान कार्यक्रम के उपरान्त मंदिर प्रांगण में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया I
इस मौके पर जेवीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरी ,उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल ,महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ,संरक्षक धीरेंद्र गुप्ता ,कमलेश मोहन ,शत्रुध्न सिंह ,विनय कुमार ,प्रदीप कुमार कसेरा ,रामपाल जौहरी,राजकुमार अग्रहरी , कमल कुमार कानू ,भोला आढ़ती ,चंद्रिका आढ़ती ,डायमंड ,कृष्ण कुमार चौरसिया ,कृपाशंकर अग्रहरी ,पवन सिंह ,नाजु अग्रहरी ,पीयूष अग्रहरी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad