उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| व्यापारी स्वाभिमान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल व महामंत्री जसवंत सिंह मौर्या ने आज सोनभद्र के विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा को दुद्धी बाजार के फुटपाथ के दुकानदारों की समस्यायों से संबंधित ज्ञापन सौंपा |
दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि विगत पाँच दशकों से क्षेत्रीय हजारो व्यापारी जैस सब्जी मनिहारी, रेडिमेड, जूता-चप्पल का फुटकर व्यापार करके परिवार का भरण पोषण NH मार्ग पर करते थे परन्तु इधर लगभग दो वर्ष पूर्व में NH मार्ग को चौडीकरण करने के पर व्यापारियों को लिंग मार्ग पर रोजगार करने के लिए मजबूर कर दिया गया है NH मार्ग पर और दुकानदार तो पुनः अपना रोजगार वहीं करना शुरू कर दिये है किन्तु सब्जी और मांस बिक्री करने वाले सभी व्यापारी दुद्धी, मल्देवा और डी०सी०एफ० कालोनी जाने वाले लिंक मार्ग पर अपना रोजगार करके किसी प्रकार परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं इन व्यापारियों को बरसात, गर्मी और ठंडी के महिने भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है।
लेकिन लिंग मार्ग भी कम चौडा है। उसी पर दुकान है और दुद्धी लिंग मार्ग पर भारी वाहन के साथ पैदल और दो पहिया वाहनों का आवागमन निरन्तर चालू रहता है। जिससे सब्जी मण्डी दुद्धी की समस्या बनी रहती है। रोशनी, सफाई का भी व्यवस्था नही है लिंक मार्ग पर जहाँ तहाँ रोह के निारे पटरी में गड्डा हो गया है। पटरी भी मरम्मत नहीं है। आपसे सादर पूर्वक आग्रह है कि दुद्धी के व्यापारियों की समस्या के तरफ ध्यान देकर सम्बन्धी विभाग हस्तक्षेप से समाधान करने की कृपा करें। व्यापार मण्डल दुद्धी के साथ क्षेत्रीय फुटपाथी व्यापारी आपके आभारी रहेगें। इस मौके पर अरविंद कुमार व अखिलेश कुमार मौजूद रहें I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad