एक अन्य हाइबा को चालक जंगल मे खड़ा कर फरार ,वन कर्मी तैनात
डीएफओ कर निर्देश पर मध्यरात्रि में गश्त कर रही टीम को मिली सफलता
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| डीएफओ रेनुकूट के निर्देश पर रात्रि गस्त करती वन विभाग की उड़ाका दल की टीम ने अवैध गिट्टी व बालू के परिवहन कर रहे कुल तीन वाहनों को पकड़ कर संबंधित रेंज अफसर को सुपुर्द कर दिया ,सम्बंधित रेंज अफसर पकड़े गए वाहनों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई में जुट गए है ,वहीं हाथीनाला के जंगल में वन विभाग की चल रहे जांच की भनक एक हाइबा वाहन चालक को लगी तो उसने अपने वाहन को जंगल में खड़ी कर फरार हो गया ,सूत्रों के मुताबिक वन विभाग ने उक्त वाहन के पास भी वन कर्मियों का पहरा लगा दिया है |
उड़ाका दल में शामिल पिपरी रेंजर धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुद्धी वन रेंज के हाथीनाला के जंगल में मंगलवार/ बुधवार की मध्यरात्रि डाला से गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे तो हाइवा वाहन को जांच के दौरान पकड़ा गया और उसे दुद्धी वन रेंज को सुपुर्द कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है | दुद्धी वन रेंज के रेंजर वाहनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं| वहीं पकड़े जाने के डर से जंगल में खड़े अन्य गिट्टी लदे हाइबा को भी कब्जे में लेने के लिए कवायद में जुट गए हैं| दुद्धी रेंजर संजय श्रीवास्तव ने सेलफोन पर बताया कि दो गिट्टी लदे हाइवा को पकड़ा गया है जिसपर वन विभाग वन अधिनियम में कार्रवाई कर रही है वहीं जंगल मे खड़ी एक गिट्टी लदे हाइबा को भी कब्जे में लेने के लिए कवायद में जुटी है बताया कि वन कर्मी को वहां लगा दिया गया है|
वहीं विंढमगंज वन रेंज के हरपुरा में भी सड़क पर अवैध बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को भी उड़ाका दल की टीम ने धर दबोचा और विंढमगंज रेंजर को कार्रवाई हेतु सुपर्द किया |बुधवार की सुबह विंढमगंज रेंजर इमरान खान ने बताया कि हरपुरा से 4 बजे भोर में अवैध बालू का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर मय चालक रामकुमार पुत्र द्वारिका को पकड़ा गया है जिसे सीज करते हुए चालक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है | वन विभाग की कार्रवाई से अवैध खनिज परिवहन कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है बुधवार को सड़क पर वाहनों से गुलजार रहने वाली विंढमगंज हाथीनाला मार्ग पर खनिजो का परिवहन ना के बराबर देखने को मिला I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad