उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
05 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव में सोमवार की रात्रि साढ़े 9 बजे एक युवक ने पत्नी के गांव के ही अन्य युवक से चल रहे चक्कर से तंग आकर एक युवक ने सल्फास खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली घटना से परिजनों में कोहराम है मृतक घर का इकलौता चिराग था ,मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बहु के चक्कर के बारे में पुत्र ने एक पखवाड़े पूर्व ही पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई आखिरकार तंग आकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली ,पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक ने मामले ध्यान आकृष्ट कर न्याय की गुहार लगाई है |
30 वर्षीय पवन पुत्र अयोध्या निवासी दुमहान की शादी कुछ वर्ष पूर्व बहुआरा में हुई थी कुछ दिनों पूर्व से पत्नी के अन्य युवक से चल रहे चक्कर से वह मानसिक तनाव में था ,प्रकरण को लेकर तकरीबन एक पखवाड़े पूर्व उसने रजखड़ कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी आरोप है कि उसे न्याय तो नही मिला लेकिन हल्के के दरोगा ने उल्टा उस मे ही कोई कमी होने का हवाला देकर डॉट फटकार लगाई थी जिससे वह और परेशान हो गया थाI
एक तरफ पत्नी के दूसरे युवक के चक्कर वहीं दूसरी ओर कोई न्याय ना मिलता देख सोमवार की रात्रि उसने शराब का सेवन कर सल्फास की गोलियां खा ली और घर मे सो गया घर में परिजनों ने जब उसके मुंह से झाग निकलता देखा तो दुद्धी अस्पताल लेकर भागे जहाँ पर तैनात चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह ने रात्रि साढ़े 11 बजे मृत घोषित कर दिया और घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिये रात्रि डेढ़ बजे कोतवाली पुलिस को दी| मंगलवार की सुबह अस्पातल पहुँचे एसआई दिग्विजय सिंह ने युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|मृतक युवक के दो बच्चे है जिसमें एक पुत्र व एक पुत्री है I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad