नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
21 अप्रिल, 2023:
बलिया जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर की देख रेख में अलविदा की नमाज पढ़ी गई। अलविदा नमाज को लेकर डीएम व एसपी भ्रमणशील रहे । जिले में शांतिपूर्ण माहौल में अलविदा की नमाज संपन्न हुआ। रमजान माह के अंतिम शुक्रवार अलविदा के अवसर पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने निरन्तर भ्रमणशील रहकर हालात का जायजा लेते रहे।
मौके से ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में भ्रमण भी किया। शुक्रवार को जामा मस्जिद विशुनीपुर में रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज पढ़ी गई। सुबह से ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती रही। नमाज के दौरान नगर मजिस्ट्रेट डा० सुरेश कुमार मौजूद रहे। नमाजियों की भारी भीड़ को देखते हुए दो शिफ्ट में नमाज अदा की गई।
जामा मस्जिद विशुनीपुर में मोहम्मद अशरफ रजा ने पहली शिफ्ट की नमाज अदा कराई जब कि दूसरे शिफ्ट में फखरूद्दीन हाफिज द्वारा नमाज अदा कराने की रश्म पूरी की गई। वहीं अशरफ रजा ने नमाजियों से अपील किया कि शनिवार को ईद की नमाज सुबह 8.30 बजे विशुनीपुर जामा मस्जिद में होगी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर एस.एन.वैभव पाण्डेय के साथ ही शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए। साथ ही उमरगंज चौकी प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी के स्थानीय सूचना इकाई एल आईंयूइंस्पेक्टर सहित उनके सहयोगी मौजूद रहे मस्जिद मे बैग झोला ले जाते समय चेक किया गया चेक करने के बाद उनको अन्दर जाने दिया गया साथ भारी संख्या में पीएसी बल क्षेत्र में मौजूद रही ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad