नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
12 अप्रिल, 2023:
बलिया सदर कोतवाली अंतर्गत सतीश चंद्र महाविद्यालय में परीक्षा देने आए दो छात्र के साथ हुई मार-पीट के मामले में घायल एक छात्र की मौत हो गयी है। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। दरअसल शहर के टीडी कॉलेज में पढ़ने वाले मृतक हेमंत यादव एवं उसका साथी एसी कालेज में परीक्षा देने पहुंचे थे।
परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों के एक गुट ने उन पर हमला बोल दिया। घायल अवस्था में हेमंत यादव और उसके साथी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने दोनों को मऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान हेमंत यादव की मौत हो गई तो वही उसका साथी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हेमंत का शव बलिया पहुंचते ही जिला अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बड़ी संख्या में छात्र नेता एवं छात्र हेमंत की मौत के विरोध में जिला अस्पताल पहुंच गए जहां पुलिस को पोस्टमार्टम कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालांकि बलिया के एसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि सर पर बैट लगने की वजह से हेमंत की मौत हो गयी। वही परिवार की तहरीर के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही इस मामले में जपलिंगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि घटना को लेकर एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में तीन टीमो का गठन किया गया है। छात्रों के बीच मारपीट के कारणों का जांच किया जा रहा है जिसका विवेचना के बाद ही पता चल पाएगा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad