नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
10 अप्रिल, 2023:
बलिया समाजवादी पार्टी के बलिया लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं विधायक श्री राम अचल राजभर जी ने पार्टी के जिला कार्यालय पर आज लोकसभा क्षेत्र बलिया के अंतर्गत आने वाले बलिया जनपद के विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटी सेक्टर कमेटी और विधानसभा कमेटी का व्यापक समीक्षा किया श्री राम अचल राजभर एक अध्यापक की भांति विधानसभा क्षेत्र के एक एक सेक्टर प्रभारियों बूथ प्रभारियों को खड़ा करा कर बूथ और सेक्टर की हालत जाने तथा कड़ाई से बूथ एवं सेक्टर कमेटियों के गठन एवं पारदर्शिता का निर्देश दिया।इस दौरान जनपद के सभी नेता ध्यानपूर्वक उनके एक एक निर्देशों को सुनकर उसको अमल में लाने का आश्वासन दिए इस अवसर पर श्री राम अचल राजभर ने कहा की संगठन पार्टी का होता है और संगठन के बल पर ही हम आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के अंदर सभी सीटों पर विजय श्री दिला सकते हैं संगठन का बूथ प्रभारी सबसे जिम्मेदार पद है तथा हमारे बूथ प्रभारी पार्टी के नेताओं के लिए और पार्टी के समर्थकों के लिए आदरणीय सबसे अधिक संघर्ष और परिश्रम हमारा भूत का कार्य करता है करता है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार स्पष्ट निर्देश दिया है की बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों केरला से ही हम आगे की रणनीति बनाएंगे और जो भी कार्यक्रम तय होगा उसमें हमारे भूत कमेटी एवं सेक्टर कमेटी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर सर्व श्री रामगोविंद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की बलिया के कार्यकर्ता सबसे मेहनती कार्य करता है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने वाले हैं। पार्टी बलिया का लोकसभा सीट इन्ही कार्यकर्ताओं के दम पर इस बार जीतेगी।
समीक्षा बैठक में सर्वश्री अम्बिका चौधरी, संग्राम सिंह यादव, रामाशंकर विद्यार्थी,जयप्रकाश अंचल, सनातन पाण्डेय, तारकेश्वर मिश्र,श्री मती मंजू सिंह,राम इकबाल सिंह, छोटेलाल राजभर, डा. विश्राम यादव,यशपाल सिंह,संजय उपाध्याय,लक्ष्मण गुप्ता, महेंद्र चौहान,सुशील पाण्डेय”कान्हजी”चन्द्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, हरेंद्र सिंह, अजय यादव, राज प्रताप यादव, दिनेश यादव, रामजी यादव, इरफान अहमद, जलालुदीन, जमाल आलम, राघव सिंह, कामेश्वर सिंह,अनिल राय,शशिकांत चतुर्वेदी, अरुण यादव, जयप्रकाश मुन्ना,निशित श्रीवास्तव रामेश्वर पासवान, रविन्द्र यादव,राकेश यादव, हरेंद्र गोड, मंटू दूबे, धनंजय बिसेन आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्ष्ता राजमंगल यादव संचालन राजन कनौजिया ने किया। “स्वागत के दौरान मल्यार्पण पर राम अचल राजभर ने कहा कि आज के बाद मेरे आने पर आप लोग माला मत पहनाइएगा आगामी लोकसभा चुनाव में जब पार्टी प्रत्याशी बलिया से जीत जायेगा तभी मैं माला पहनूंगा”
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad