नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
10 अप्रिल, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.04.2023 को थाना सहतवार के उ0नि0 श्री आलोक कुमार सिंह मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्ता 1. रंथी उरांव पत्नी रामचन्द्र उरांव निवासी लद्दा थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड) हाल पता ग्राम मुडाडीह थाना सहतवार जनपद बलिया को ओमप्रकाश सिंह ईट भट्ठा ग्राम मुडाडीह थाना सहतवार से गिरफ्तार किया गया ।
अभि0 उपरोक्त के कब्जे से कुल 03 जरिकेन में 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad