नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 अप्रिल, 2023:
रायबरेली में अखिलेश यादव द्वारा काशीराम की प्रतिमा के अनावरण के बाद मायावती द्वारा सपा पर किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मुलायम सिंह ने अपने मुख्यमंत्री काल में विधानसभा के सामने अंबेडकर संस्थान की स्थापना की जो आज भी चल रहा है। समाजवादी पार्टी हमेशा समाजवाद, अंबेडकरवाद और गांधीवाद के रास्ते पर चलती है।
वही कहा कि समाजवादी पार्टी अपने सभी बुजुर्ग नेताओं का सम्मान करती हैम अगर अखिलेश यादव ने काशीराम की मूर्ति का अनावरण किया तो मायावती को खुश होना चाहिए। अगर मायावती दुखी हो रही हैं तो इसका मतलब है कि भाजपा के दबाव में काम कर रही हैं। समाजवादी पार्टी से सभी धर्म और जाति के लोग जुड़ रहे हैं। लेकिन मायावती का दुख यह है कि बीजेपी को हराने के बजाय सपा से ही लड़ना चाहती हैं। समाजवादी पार्टी अपनी पूरी ताकत इस बात पर लगाएगी कि 2024 में भाजपा की सरकार ना बने।
योगी सरकार के बुलडोजर की कार्रवाई पर तीखा हमला करते हुए सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश सहित उत्तर प्रदेश को हम न्याय संगत बनाना चाहते हैं। हमारा काम है अपराधी को पुलिस पकड़े और न्यायालय उसे सजा दे ।लेकिन दुख इस बात का है कि सपा के रहते हुए भारतीय जनता पार्टी न्यायालय ,सरकार ,कार्यपालिका न्यायपालिका सबका काम खुद ही कर रही है। यह निंदनीय है। वही कहा कि अगर हम किसी का मकान बना नहीं सकते तो उसे तोड़ने का अधिकार भी किसी को नहीं है ।जब तक कि न्यायालय से कोई आदेश ना आए। इस सरकार में गरीबों का भी घर गिराया जा रहा है I
सपा नेता राम चौधरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी गंभीर है। हम नगर निकाय का चुनाव काफी ताकत से लड़ेंगे ।बीजेपी नगर निगम का चुनाव तो सत्ता में रहने और बाहर रहने के बावजूद भी जीतती रही है। लेकिन इस बार लोगों ने समाजवादी पार्टी का रुख करना शुरू कर दिया है। इस बार समाजवादी पार्टी नगर निकाय के हर स्तर के चुनाव को बहुमत के साथ जीतेगी ।वही कहा कि भाजपा सत्ता में रहे या ना रहे महानगर चुनाव में उसने जीत जरूर हासिल की है लेकिन इस बार भाजपा की राह मुश्किल साबित होगी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad