नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
05 अप्रिल, 2023:
दिनांक 03-04-2023 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी डॉ.अभिषेक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बलिया बी . के. सिंह साथ उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल उदय प्रताप यादव, कांस्टेबल भीम चौरसिया, कॉन्स्टेबल अजय कुमार यादव, कांस्टेबल अमित मिश्र, कांस्टेबल पंकज साह द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर ग्राम कृपालपुर पोस्ट सोनवानी, थाना हल्दी स्थित विवेक जन सेवा केंद्र पर छापा मारकर उक्त दुकान के संचालक विवेक वर्मा पुत्र श्री शंभू नाथ वर्मा निवासी कृपालपुर पोस्ट-सोनवानी, थाना-हल्दी, जिला बलिया उम्र 43 वर्ष को फेक नाम पते से कुल 08 अदद फर्जी पर्सनल यूजर आईडी से आईआरसीटी के वेबसाइट पर बनाए गए लगभग 55000 रुपए का अवैध रेल ई-टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया।
वह CSC द्वारा प्राप्त एजेंट आईडी WCSCEGL20607 जो वर्तमान में icsceg031035 का ऑथराइज एजेंट है जिसके आड़ में ये रेल ई टिकट का अवैध कारोबार पिछले दो सालों से कर रहा था उक्त अवैध रेलवे ई टिकट के कारोबार में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जप्त किया गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad