नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
05 अप्रिल, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर महोदय* के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री पारसनाथ सिंह व उ0नि0 श्री विश्वदीप सिंह मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 80/2023 धारा 302,307,352,34 भादवि0 बनाम अज्ञात से संबंधित विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्तगणों 1. अनिश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया । 2.अनुज राय पुत्र अरविन्द राय उर्फ गुड्डू निवासी नारायणपुर थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया को अभियुक्त अनिश के घर ग्राम परिखरा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.04.2023 को ग्राम नेनुआ थाना डुमराव जनपद बक्सर बिहार के रहने वाले प्रीमत पाठक पुत्र सत्यदेव पाठक अपने दोस्त निशु पाठक पुत्र पारस पाठक के साथ अपने मौसी जो ग्राम देवकली थाना सुखपुरा जनपद बलिया में रहती है के यहाँ आये थे। शाम को घर वापस जाते समय देवकली मोड़ पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा हमला करने से आयी चोटों के कारण प्रीतम पाठक की मृत्यु हो गयी तथा निशु पाठक को चोटें आयी जिसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय बलिया से B.H.U ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। तथा इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/2023 धारा 302,307,352,34 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । इस दुस्साहसिक किये गये कृत्य के अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए अज्ञात अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । उपरोक्त प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.रोहित मिश्रा पुत्र सुनिल मिश्रा सा0 परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया 2 अनिश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी परिखरा थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया, 3.अनुज राय पुत्र अरविन्द राय उर्फ गुड्डू निवासी नारायणपुर घरौली थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया 4 अवनीश चतुर्वेदी उर्फ हैपी चौबे निवासी सरैया थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया , 5. नवीन यादव पुत्र राघवेन्द्र यादव निवासी आमघाट थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया व छः सात लोग का नाम प्रकाश में लाते हुए धारा 147,148 भादवि की बढोंत्तरी कर संबंधित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी जिस क्रम में आज थाना सुखपुरा पुलिस टीम को यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है ।
पूछताछ का विवरण :- गिरफ्तार अभियुक्तगणों उपरोक्त द्नारा पूछताछ मे बताया गया कि रोहित मिश्रा मेरा दोस्त है रोहित मिश्रा अपने रिस्तेदार की पुत्री कुमारी गुडिया (काल्पनिक) से प्यार करता था । प्रीतम पाठक, रोहित मिश्रा व गुडिया (काल्पनिक) के प्यार में बाधक बन रहा था दिनाँक 02.04.2023 को रोहित मिश्रा द्वारा मुझे व अपने साथी अनुज राय पुत्र अरविन्द राय उर्फ गुड्डू निवासी नारायणपुर थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया, अवनिश चतुर्वेदी उर्फ हैपी चौबे निवासी सरैया थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया , नवीन यादव पुत्र राघवेन्द्र यादव निवासी आमघाट थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया व छः सात अन्य लोग देवकली आये और प्रीतम पाठक का आने का इंतजार करने लगे । प्रीतम पाठक जैसे ही देवकली मोड पर अपने मोटर साईकिल से एक लडके के साथ आया हम लोग अपने अपने हाथों में ईंट पत्थर व लोहे के राड से मारे तो प्रीतम पाठक कुछ दूरी पर जाकर गिर गया और एक लडका भाग गया । उसी दौरान प्रीतम पाठक के रिस्तेदार आ गये तो हम लोग वहाँ से भाग गये ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad