नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 अप्रिल, 2023:
बिहार के डुमराव से बलिया अपने मौसी के घर आए दो युवकों की दबंगों द्वारा जमकर पिटाई कर देने का मामला सामने आया इस मामले में एक युवक की मौत हो गई है वही दूसरा घायल।
घायल युवक की माने तो मृतक उसका चचेरा भाई है मृतक युवक की मौसी ने बताया कि दोनों हम से मिलने के लिए बलिया आए थे जब शाम को मुलाकात कर घर जाने के लिए निकले तो रास्ते में दबंग लोगों द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई जिसमें मेरे भतीजे की मौत हो गई मामला सुप्रा थाना अंतर्गत बन बिहार मोड़ का है।
बाहर हाल मृतक युवक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वह दूसरे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad