उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
31 मार्च, 2023:
दुद्धी/सोनभद्र| गुरुवार की दोपहर नगर में चक्रमण कर रही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अवैध बालू का परिवहन कर रहे टीपर को पकड़ कर कोतवाली में खड़ा करा दिया ,जिससे खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया|
रामनवमी के मद्देनजर नगर में सुरक्षा व्यवस्था का हाल लेने के लिए एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ,सीओ दद्दन प्रसाद गोंड , तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा नगर में चक्रमण कर रहे थे कि तहसील मुख्यालय के तिराहे से एक टीपर बालू लेकर जा रहा था जिसको रोककर प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रपत्रों की जांच की तो उस पर एक दिन पहले कटा परमिट चालक द्वारा अधिकारियों को दिखाया गया जिसे अवैध परिवहन मानते हुए अधिकारियों ने टीपर को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द करते हुए सीज के निर्देश दिए |
सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ने बताया कि अवैध बालू का परिवहन करते एक टीपर पकड़ा गया है जिसे कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया है अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad