उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 मार्च, 2023
24 मार्च,शुक्रवार को बीआरसी,दुद्धी में सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ शिक्षकों का विदाई समारोह धूमधाम से भावुक पलों के बीच मनाया गया।इस सत्र में सेवानिवृत हो रहे प्रधानाध्यापक शकील अहमद खान,अशोक सिंह व रोशन आरा ने बारी बारी से ब्लॉक दुद्धी में बिताए अपने यादगार संस्मरण सुनाए।उन्होंने कहा कि दुद्धी हमेशा उनके यादों में रहेगा।
यहां से जो प्यार व सम्मान मिला व अविस्मरणीय रहेगा।मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्या ने कहा कि शिक्षक न तो कभी बूढ़ा होता है न तो कभी सेवानिवृत होता है।नौकरी की सेवावधि समाप्ति के पश्चात समाज के प्रति शिक्षक की जिम्मेदारी निरंतर जारी रहती है। तीनों ही वरिष्ठ शिक्षक कर्मठ व स्वच्छ छवि वाले हैं।आगामी जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। विशिष्ट अतिथि श्री योगेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष प्रा शि संघ,सोनभद्र ने कहा कि शिक्षक के आचरण से समाज को दिशा मिलती है।हमारे वरिष्ठ शिक्षकों का दिशा निर्देशन हम सबके लिए अत्यंत प्रेरणादायी है।
ब्लॉक अध्यक्ष पू मा शि संघ श्री शैलेश मोहन ने कहा कि तीनों ही वरिष्ठ साथियों को विदाई देते हुए हृदय अत्यंत भावुक हो रहा है।उन्होंने जनाब शकील अहमद के साथ बिताए अपने संस्मरण भी सुनाए।उन्होंनेआगामी जीवन के लिए शुभेच्छा व्यक्त की।इस दौरान शिक्षक यथार्थ विष्णु, जितेंद्र चौबे और अरुण राय ने अपने गीतों से समां बांध दिया।इस अवसर पर पू मा वि बीड़र के छात्र प्रिंस भारती को राज्य में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवम् खेल शिक्षक यशवंत सिंह को उनके कर्तव्यनिष्ठा के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।प्रधानाध्यापक मुसई राम ने व्यक्तिगत पर भी बालक को उपहार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री जयंत त्रिपाठी, मो इलियास, सलीमुल्लाह, मुसईराम, सुनील पाण्डेय, नीरज कुमार,अवधेश कन्नौजिया, ऋषिणारायण यादव,चंद्रेश मौर्य,सदानंद मिश्र,जितेंद्र चौबे,विवेक शांडिल्य,धर्मेंद्र सिंह,भोलानाथ,विजय गुप्ता,राकेश शर्मा,मनीष श्रीवास्तव,अभिषेक यादव,हृदय गिरि,लोकपति वर्मा,पुष्पराज सिंह,श्रुति सागर,उज्ज्वल मौर्य,बलवंत सिंह,नागेश दुबे, गुनाकर पाण्डेय,बृजेश मौर्य,कुलदीप चक्रवाल,अशोक पाल, बृजकुमारी सिंह,पूजा सिंह आदि उपस्थित थे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad