उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
21 मार्च, 2023:
सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत भवन पर सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन रखा गया जिसमें नोडल अधिकारी दुद्धी तहसीलदार थे जो कि किसी कारण बस नहीं उपस्थित हो सकें उनके जगह पर नियुक्त नोडल अधिकारी के रूप में अरशद खान (सेक्रेटरी) ने बताया कि दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें एक कृषि संबंधित समस्या तत्काल वहीं पर निस्तारण कर दिया गया दूसरा प्रार्थना पत्र लव कुश चंद्रवंशी के द्वारा काली मंदिर से लेकर रेलवे लाइन तक का रोड निर्माण को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें नोडल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह कार्य जिला पंचायत स्तर का है जो कि संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया जाएगा l
निस्तारण के लिए मौखिक रूप से सलैयाडीह के पूर्व प्रधान अरविंद जायसवाल के द्वारा नाली की समस्या और मेन रोड के बगल में पुलिया के बगल में साफ-सफाई को लेकर गांव की आज के वातावरण मे गंदगी से फैल रहे बीमारियों की समस्या को मजबूती से मौखिक रूप से बताया गया जिसमें वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह के द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द साफ सफाई और जो भी नाली की दूर व्यवस्था है l
उसे ठीक करा दिया जाएगा इस मौके पर अरशद खान ग्राम प्रधान सीमा देवी प्रधान, कृषि विभाग से अरुण कुमार सिंह, चंद्रशेखर, प्रतिनिधि अभिषेक सिंह पूर्व प्रधान अरविंद जयसवाल, निर्मल, लव कुश चंद्रवंशी, प्रधान सहायिका गंगोत्री शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्यो में जितेंद्र शर्मा ,अजीत चंद्रवंशी, राहुल, विजय ,बराल अहमद, नान्हू,कुंजू, सूरज आदि लोग मौजूद थे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad