उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
18 मार्च, 2023:
दुद्धी लैम्पस पर टेढ़ा, मल्देवा तथा धनौरा के डायरेक्टर पद के लिए मतदान हुआ।जिसमें धनौरा में कुल मतदाता 238 में 216 लोगों ने मतदान का प्रयोग किया।टेढ़ा में 29 में से 24 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मल्देवा में 53 में 46 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद 4 से मतगणना शुरू हुई। चुनाव अधिकारी विजय कुमार ने जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए बताया कि धनौरा से आशीष कुमार को 119 व जय प्रकाश 98 संदीप 104 तथा प्रमोद 89 मत मिले।इस तरह आशीष कुमार व सन्दीप कुमार ने जीत हासिल की।
मल्देवा से शैलेश कुमार चुनाव जीते।टेढ़ा/ निमियाडीह में सलीम और समीउल्लाह को 12- 12 मत मिले। दोनों प्रत्याशियों को टाई द्वारा जीत की घोषणा की गई, जिसमें सलीम को विजयी घोषित कर दिया गया।उसी तरह झारो केकरम डाड़ से नन्दकिशोर, डूमरडीहा से संजय तिवारी उर्फ संजू जीते।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad