उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
18 मार्च, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| नवागत सीओ दद्दन प्रसाद गौड़ ने दुद्धी सीओ सर्किल क्षेत्र का पदभार ग्रहण कर लिया| पत्रकारों से बात चीत में बताया कि इससे पूर्व वे मैनपुरी जिले में ढ़ाई वर्ष सेवा दिया है यहां तीन भाइयों का हत्याकांड का सही पर्दाफाश करने के बाद इनको लखनऊ महानगर एसीपी पद पर सेवाएं दी ,फिर वहां से इन्हें सोनभद्र में दुद्धी में पोस्टिंग मिली है |
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अराजक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी| गलत कार्य करने वाले तश्कर व माफिया व दलाल अब बक्शे नही जाएंगे|पीड़ित मेरे कार्य दिवस के दौरान कभी मिलकर फरियाद लगा सकते हैं| वे अवैध खनन पर भी प्रभावी अंकुश लगाएंगे| इसलिये गलत कार्य करने वाले लोग सुधर जाए I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad