घसिया बस्ती में लगा सोलर वाटर पम्प एक वर्ष से खराब,गहराया पानी का संकट
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर निजात दिलाने की उठाई मांग
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 मार्च, 2023:
विंढमगंज/दुद्धी/ सोनभद्र| विकास खण्ड दुद्धी के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत में घसिया बस्ती के ग्रामीणों ने बस्ती में मंडरा रहे पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए प्रदर्शन कर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराई है |
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में तीन हैंडपम्प है जिसमें दो खराब है उन्हें बस्ती से दूर मलिया नदी में चुआड़ खोदकर पानी लाना पड़ रहा है और अपना दैनिक दिनचर्या चलाना पड़ रहा है, बताया कि बस्ती में एक बोर में लगा सोलर वाटर पम्प एक वर्ष से खराब पड़ा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार इसकी सुधि नही ले रहा हैं|इस दौरान प्रदर्शन करते हुए शीला , किरण ,गुड़िया , सरिता, तुलसी घसिया ,पप्पू ,रुचनी देवी,बचवा देवी मुनिया देवी ,भागवंती देवी ने कहा कि गर्मी शुरू हो गयी है और बस्ती में पेयजल संकट मंडराने लगा है ,और हम ग्रामीण परेशान है किसी के यहां से बोर से सबर्सिबल से पानी का जुगाड़ कर पानी पी रहे हैं ,उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पेयजल संकट से नही उबारा गया तो वे आंदोलन करेंगे|
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी ने कहा कि अभी सम्बंधित सचिव को बोलता हूं समस्या का निदान करे|
इनसेट:
मार्च माह में एक लाख रुपये निकल गए हैंडपम्प मरम्मत के नाम पर
जोरुखाड़ में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर मचा लूट,धरातल पर हैंडपंप चुप
विंढमगंज/दुद्धी| जोरुखाड़ निवासी युवा समाजसेवी राजकुमार ने बताया कि इस मार्च माह में लगभग एक लाख रूपये हैंडपम्प मरम्मत के नाम पर भुकतान किये गए ,यह किन हैंडपंपो के मरम्मत के नाम पर निकाला गया इसकी भी जांच कर ली जाए|यहां गांव का हाल बदहाल है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad