उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
16 मार्च, 2023:
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी के डीपीएस स्कूल प्रांगण में आज शाम 3:00 बजे होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन चंद्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें सभी समाज के लोगों ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष के द्वारा भगवान जरासंध को स्मृति कर जय उद्घोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें होली मिलन समारोह को लेकर सभी स्वजाति बंधुओं के बीच अपने अपने विचारों को रखा गया वही होली मिलन समारोह में दिवंगत हुए पूर्व के चंद्रवंशी समाज के लोगों को याद करते हुए उन्हें स्मरण किया गया होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी समाज के जितेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बड़े हर्ष व खुशी का दिन है।
कि हम सब स्वजाति बंधु एक जगह इकट्ठा हुए हैं और एक दूसरे के सारे गिले शिकवा को दूर कर होली त्यौहार मना रहे हैं। उन्होंने अपने समाज को संगठित व शिक्षित होने की बात कही होली त्यौहार को लेकर सभी को बधाई दिया, वही डीपीएस के मैनेजर कृष्ण कुमार ने भी होली मिलन समारोह कहा कि द्वारा विद्यालय का संचालन किया जा रहा है
और आगे भविष्य में चंद्रवंशी समाज के जरूरतमंद हर व्यक्ति के बच्चों को मेरे विद्यालय की ओर से निशुल्क शिक्षा दी जाएगी जिससे कि हमारे समाज के लोग आगे बढ़े और समाज का नाम रोशन करें इस मौके पर जिला महासचिव राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी सचिव विजय चंद्रवंशी दीनानाथ चंद्रवंशी राम कुमार चंद्रवंशी सत्येंद्र कश्यप बबलू कश्यप रवि सिंह पत्रकार सौरभ रवानी एडवोकेट मनोज चंद्रवंशी चंद्रवंशी रोहित गोलू विवेक विक्रांत लाल बहादुर चंद्रवंशी कुसुम देवी रामप्यारी रुकमणी देवी बबलू कन्हैया अजीत गोल्डन चंद्रवंशी संतोष गुड्डू सहित स्वजाति बंधु मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad