उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
15 मार्च, 2023:
दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को लोग उस वक्त आश्चर्य चकित हो गए, जब फूल मालाओं से सजी एक कार में सवार होकर एक दुल्हन महाविद्यालय पहुंची।वह परीक्षा देने के लिए सीधे मंडप से उठकर परीक्षा केंद्र आई थी। साढ़े चार बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव,विवेकानंद सहित अन्य अध्यापकों ने दुल्हन को आशीर्वाद देकर उसकी विदाई दी और वह सीधे ससुराल के लिए रवाना हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुद्धी तहसील क्षेत्र के फुलवार निवासी माधो घसिया की बेटी सोनम दुद्धी स्थित डिग्री कॉलेज में बी ए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा है। परिवार के लोगों ने पढ़ाई के दौरान ही उसकी शादी भी तय कर दी। शादी की तारीख भी 13 मार्च पक्की कर दी गयी।शादी की तारीख तय होने के बाद परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी हो गया।अब 13 मार्च को उसकी शादी और 14 मार्च 2023 की दोपहर ही अर्थशास्त्र की परीक्षा की तिथि को लेकर वह काफी परेशान हो गयी।
छत्तीसगढ़ निवासी दूल्हे धनजय ने बताया कि सोनम ने 14 मार्च को परीक्षा की बात बताई थी और उन्होंने परीक्षा देकर ही विदा होने की बात रखी।दुल्हन सोनम की बात सुनते ही दूल्हे व उसके ससुराल पक्ष वालों ने निश्चय किया कि परीक्षा के बाद ही विदाई होगी। सोमवार को फुलवार गांव में रात भर विवाह का कार्यक्रम चला। इसके बाद छात्रा दुल्हन के पोशाक में ही सीधे मंडप से परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय दुद्धी दूल्हे की फूल मालाओं से सजी कार में पहुंच गयी।
दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक चली परीक्षा के बाद दुल्हन सोनम अपने दूल्हे धनजय के साथ भवँरमाल रामनुजगंज बलरामपुर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई।परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा देने आयी अन्य छात्राओं ने भी सोनम की पढ़ाई की जज्बे सलाम करते हुए उसकी प्रशंसा की और कहा कि नए जोड़े की नई जीवन की शुरुआत ही शिक्षा से होना एक सुखद क्षण है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad