तीन चर्चित खननकर्ता चौबीसों घंटे नदी से निकाल रहे बालू
गाँव मे कई स्थानों पर बालू किया भंडारण ,मनाही पर वहीं से देते है आपूर्ति
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
10 मार्च, 2023:
दुद्धी|सोनभद्र| तहसील क्षेत्र व रेनुकूट वन प्रभाग के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसे गांव बैरखड़ में इन दिनों नदी से अवैध बालू खनन का धड़ल्ले से चल रहा है इस काम में4 खनन कर्ताओं के ट्रैक्टर दिन रात चल रहे हैं जो गांव में चल रहे विभिन्न ठीकेदारों को बालू की आपूर्ति दे रहे है जिससे जहां सरकार की लाखों रुपये राजस्व की नुकसानी हो रही है वहीं ये खनन कर्ता अवैध कार्यों को अंजाम दे मालामाल हो रहे है |
ये गांव में कई स्थानों पर बालू डंप भी किये है जब अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद खनन पर रोक लगाई जाती है तो वे गांव में डंप किये बालू को मांग होने पर ट्रैक्टर की ट्राली में भर आपूर्ति देते हैं|जिससे इनका अवैध कारोबार साल भर फलता फूलता रहता है |
गांव में एक स्थान पर घर के पीछे रखे बालू के बारे में एक बच्चे मनीष से पूछने पर बताया कि यह बालू विनोद ने रखा है जो बाद में उठ कर जाएगा| वहीं अन्य ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहाँ गांव में दिन रात नदी से खूब बालू से निकाला जा रहा है पूछने पर किसका ट्रैक्टर चलता है तो बताया कि गांव में रात भर जमुना ,विनोद , मनोज, इंद्रजीत का ट्रैक्टर दिन रात जंगल के रास्ते नदी में घुस कर बालू निकालता है यही नही चक बैरखड़ में एक स्थान पर वन भूमि में स्थित बड़ी बड़ी चट्टानों को तोड़कर सोलिंग बनाई जा रही है जिसे ट्रैक्टर के माध्यम से विभिन्न कार्यों में लोकल सोलिंग खपाई जा रही है |
ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर तत्काल खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है | कहा कि इन ट्रेक्टरों की भड़भडाहत से सोना दुश्वार हो गया है |
” बैरखड़ में अवैध खनन की शिकायत मिली है अभी टीम भेजकर जांच करवाता हूं ,मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी|”
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad