उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 मार्च, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ के समीप दोपहर साढ़े 3 बजे एक बाइक सवार युवक के तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया जिससे उसके बाइक के परखच्चे उड़ गए वही सवार युवक के सिर कई स्थान पर फट जिससे युवक को काफी हेड इंज्युरी आयी I
ग्रामीण युवकों ने गंभीर रूप से 21 वर्षीय केशव पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम साउडीह हथवानी को दुद्धी सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया I
केशव दूसरे की बाइक ले तेज रफ़्तार से दुद्धी हाथीनाला मार्ग पर दौड़ा रहा था कि तेज घुमावदार मोड़ में उसे नियंत्रित नही कर सका और पेड़ से जा टकराया I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad