उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 मार्च, 2023:
दुद्धी/सोनभद्र|कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारोखुर्द में मंगलवार की रात अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने एक युवक को धक्का मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 17 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी झारोखुर्द रात में 11:15 बजे होलिका दहन करके सड़क मार्ग से पैदल अपने घर जा रहा था। इस बीच विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार युवक उसे जोरदार धक्का मारकर गिर गया।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार तथा युवक दोनों गिर पड़े। बाद में मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा अरुण कुमार को रात्रि 11:15 बजे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्राथमिक उपचार करने के बाद सर में गंभीर चोट देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब तक एंबुलेंस की व्यवस्था हो पाती रात करीब 12:45 युवक इलाज के दौरान स्थानीय सीएससी में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल के मेमो पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।
उधर बुधवार को हुई दूसरी घटना में राजेंद्र पुत्र मैनेजर 25 वर्ष निवासी डालापीपर अपने घर से दुद्धी आ रहा था। होली की शुरुर में निकला युवक सुबह 10:00 बजे दुद्धी-हाथीनाला के बीच में हथवानी चढ़ाई पर तीव्र गति होने के चलते एक पीडब्ल्यूडी के बोर्ड में जाकर भीड़ गया। उसके सर में भी गंभीर चोट आई है। जीजा रामप्यारे द्वारा दुद्धी सीएससी लाया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा सिर में टांके आदि लगाकर भर्ती कर लिया गया I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad