नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 मार्च, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| प्रभारी सीएमओ आरजी यादव के निर्देश पर एसएमओ / नोडल जीएस यादव ने दुद्धी क़स्बे में पत्ता कंपनी के पास संचालित केयर हॉस्पिटल सील कर दिया इसके अलावा बीडर गांव में संचालित जनहित हॉस्पिटल को भी सील कर दिया जिससे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया | संचालक नोडल के मूवमेन्ट देखने के लिए अपने लोगों को लगा दिया जो दूर से अधिकारियों को देख रहे थे जब टीम वापस हुई तो अवैध अस्पताल संचालकों में राहत की सांस ली|
शुक्रवार की दोपहर पहुँचे नोडल ने बीडर में लगे रोड संचालित जनहित अस्पताल की जांच की जहाँ ना तो कोई डिग्रीधारी चिकित्सक पाए गए और ना ही अस्पताल का रजिस्ट्रेशन दिखाया गया जिस पर एसीएमओ/ नोडल ने अस्पताल को सील कर दिया और उसका फ़ोटो व वीडियोग्राफी करा करा लिया उसके बाद क़स्बे के पत्ता कंपनी के समीप संचालित केयर अस्पताल पहुँच जहाँ का संचालक पहले से ही अस्पताल में ताला मार फरार था इस कारण टीम अस्पताल में इंस्ट्रूमेंट ,रजिस्ट्रेशन पत्रावलियां ,चिकित्सक आदि की जानकारी नही ले सकी ,टीम ने प्रवेश द्वार पर लगे ताले को सील मोहर लगा सील कर दिया |
टीम के नेतृत्व कर रहे एसीएमओ जीएस यादव ने बताया कि इसकी रिपोर्ट सीएमओ को दी जाएगी| उन्होंने कहा कि झोलाछाप अस्पतालों के खिलाफ जांच अभियान जारी रहेगा अगर कही भी इस प्रकार की अस्पताल सूचना हो उन्हें सूचित किया जाए|बता दे कि बुधवार की सुबह क़स्बे के केयर अस्पताल में एक ल्युकोरिया से पीड़ित विवाहिता का बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था जिसकी मध्यरात्रि हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया|परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल के बाहर विवाहिता की डेड बॉडी रखकर हंगामा किया था और कार्रवाई की मांग की थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दे उन्हें वहां से हटाया था , और शव का पीएम कराया गया |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad