नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
18 मार्च, 2023:
बलिया जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर कल्पलता पांडेय के संरक्षण और निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग द्वारा एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता बीएचयू के गृह विज्ञान विभाग की सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ०अर्चना चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व , शिक्षा का समाज और देश के विकास में योगदान ,अच्छे शिक्षक बनने के गुण इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला।
साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए। विद्यार्थियों को संतानवत् स्नेह और मार्गदर्शन प्रदान करना चाहिए और इसके साथ-साथ अपने कर्म के प्रति ईमानदार होना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन गृह विज्ञान की सहायक आचार्या डॉ रंजना मल्ल ने किया । इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की सहायक आचार्या सौम्या तिवारी, डॉ संध्या एवं डॉo तृप्ति तिवारी के साथ-साथ डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रवीण समेत विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad