नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
18 मार्च, 2023:
बलिया,(सू0वि0,ब0)। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साईकिल योजनान्तर्गत 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगताधारी दिव्यांगजनों को दिनांक 18.03.2023 को विकास खण्ड नवानगर के प्रांगण में मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुशवाहा मा० सांसद लोक सभा क्षेत्र सलेमपुर के कर कमलों द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साईकिल का वितरण किया गया ।
मा० सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है। प्रत्येक दिव्यांग में कोई न कोई दिव्य प्रतिभा होती है, वर्तमान समाज मे जिस प्रकार सामान्य व्यक्ति तेजी से प्रगति कर रहा है, मोटराइज्ड ट्राई साईकिल प्राप्त कर उसी प्रकार दिव्यांगजन भी प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होगे।
उक्त कार्यक्रम में मा० ब्लाक प्रमुख श्री केशव प्रसाद चौधरी पूर्व मा0 मंत्री श्री राजधारी सिंह जी, पूर्व मा० विधायक श्री भगवान पाठक, मा० सांसद प्रतिनिधि श्री सुनिल कुमार सिंह, श्री अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, श्री देवेन्द्र प्रताप वर्मा खण्ड विकास अधिकारी नवानगर, डा० सुशील कुमार तिवारी, समाजिक उत्थान समिति कोटवा नरायनपुर, सुमित्रा देवी सेवा शिक्षण संस्थान कोथ के कर्मचारीगण एवं जननायक चन्द्रशेखर चिकित्सालय की स्वास्थ टीम उपस्थित रही।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad