नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 मार्च, 2023:
बलिया दिनांक 03-03 -2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दूसरे दिन थीम – #आसमा है आगे# के तहत जनपद- बलिया में जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार बाल गृह (बालिका) निधारिया बलिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें प्रत्येक बच्ची से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मित्रवत व्यवहार करते हुए उनकी समस्या सुनी गई और सरकार की सभी योजनाओं ,हेल्पलाइन नंबर ,बाल विवाह, वन स्टॉप सेंटर ,कन्या भ्रूण हत्या, तथा लैंगिक भेदभाव आदि सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों तथा इसके उद्देश्य के बारे में भी बताया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय बाल गृह बालिका की अधिक्षिका,अध्यापिका व महिला शक्ति केंद्र की टीम, वन स्टॉप सेंटर टीम उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad