नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
03 मार्च, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर महोदय द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थानाध्यक्ष नगरा श्री बृजेश सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 01.03.2023 को थाना नगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2023 धारा 376 DA भादवि व 4/5G पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगणों 1. दीपू चौरसिया पुत्र कन्हैया चौरसिया सा0 नगरा थाना नगरा बलिया 2. मुकेन्दर डोम पुत्र टुनटुन डोम सा0 मुर्दाघर नगरा थाना नगरा जनपद बलिया 3. अखिलेश राम पुत्र श्रवण राम निवासी नगरा,थाना नगरा जनपद बलिया को मुखबीर की सूचना पर सहबान डिग्री कालेज नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad