नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
01 मार्च, 2023:
बलिया माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.02.2023 को नशा मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन, जिला चिकित्सालय बलिया में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव नरेन्द्र पाल राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव नरेन्द्र पाल राणा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि नशा नाश की जड़ है। जिससे व्यक्ति का आर्थिक, शारीरिक व सामाजिक नुकसान होता है एवं नशे की लत के कारण अनेक गंभीर बीमारियों जैसे- मुंह, गला, ध्वनि तंत्र, पेट गर्भाशय, गुर्दा फेफडे़ आदि का कैंसर, एवं रक्त संबंधी बीमारियों जैसे हार्ट अटैक, क्षय रोग (टी.बी.), पुरूषों में नपुंसकता, मोतियाबिन्द, गैंग्रीन, महिलाओं में प्रजनन क्षमता में कमी आना, बांझपन जैसी आदि समस्याऐं आती है। नशा व्यक्ति को शारीरिक रूप से नष्ट करता है एवं व्यक्ति की सामाजिक स्थिति भी खराब हो जाती है और वह व्यक्ति अपने परिवार व समाज पर बोझ बन जाता है और नशा से मुक्त होकर व्यक्ति अपने परिवार समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग करता है।
जिला चिकित्साधिकारी डा0 जयन्त कुमार द्वारा नशे से नुकसान एवं प्रभाव व उपचार की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्साधिकारी डा0 जयन्त कुमार, सी0एम0एस0 डॉ सुमिता सिन्हा, ए0सी0एम0ओ0 डॉ सुधीर तिवारी, ए0सी0एम0ओ0 डॉ आनन्द कुमार, डॉ दिवाकर सिंह, डॉ योगेन्द्र दास, एवं डॉ आर0बी0 यादव उपस्थित रहें।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad