उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
28 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र नाबार्ड लखनऊ के मुख्यालय से आई दो सदस्यीय टीम ने सोमवार की दोपहर अमवार में निर्माणधीन कनहर सिचाईं परियोजना का दौरा किया |
टीम में आये नाबार्ड के जीएम एचएन मिश्रा ने सर्वप्रथम फील्ड हॉस्टल में मैप व हुए कार्यों के विभिन्न आकड़ो से परियोजना की वास्तविक स्थिति से अवगत हो जमीनी हकीकत जानी ,इसके उपरान्त उन्होंने मुख्य बांध स्पिलवे पर जाकर वहां की कार्य प्रगति देखी उन्होंने बांध में लग रहे रेडियल गेट व स्पिलवे के स्ट्रक्चर का करीब से अवलोकन कर परियोजना निर्माण को लेकर संतोष जताया|
उन्होंने कनहर नदी किनारे पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी किये |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad