उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
27 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी नगर के उत्सव वाटिका में दुद्धी अग्रहरि समाज का बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें दुद्धी अग्रहरि समाज के नए कार्यकरिणी का गठन हुआ । अग्रहरि समाज के संरक्षक अक्षयवर नाथ अग्रहरि व रामलखन अग्रहरि को बनाया गया ।अग्रहरि समाज के अध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण सिंह अग्रहरि (एडवोकेट) को बनाया गया तो वही महामंत्री जवाहर लाल अग्रहरि (एडवोकेट) को बनाया गया ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरि (एडवोकेट), उपाध्यक्ष में कन्हैया लाल अग्रहरि, वीरेन्द्र कुमार अग्रहरि, मंत्री में दिनेश चंद्र अग्रहरि, कृष्ण देव, राजेन्द्र प्रसाद, संगठन मंत्री सन्तोष कुमार एड०, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रहरि, ऑडिटर कैलाश नाथ गुप्त एड०, तो वही कार्यकरणी सदस्य में राजकुमार एड०, सुरेन्द्र कुमार अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, महेंद्र सिंह अग्रहरि, कमलेश सिंह कमल अग्रहरि, पंकज कुमार उर्फ बुल्लू, बन्धन कुमार अग्रहरि, विनोद कुमार अग्रहरि, चन्द्रधर अग्रहरि, गोपाल दास अग्रहरि, ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रहरि को बनाया गया ।
अग्रहरि समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह अग्रहरि व महामंत्री जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट ने यूपी पुलिस के दरोगा में नए नियुक्ति पाए प्रशांत अग्रहरि व प्रेम अग्रहरि निवासी दुद्धी को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार मेहनत करते हुए आगे बढतें रहे , और अपने माता पिता का नाम रौशन करते रहे । और अपने समाज का भी नाम ऊँचाईयों तक ले जाये ।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad