उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र|कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र को खाली करने को लेकर प्रशासन के तल्ख तेवर से भयभीत डूब क्षेत्र के सैकड़ों लोग इन दिनों तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पर विस्थापन सूची में नाम बढ़ाने व अन्य समस्याओं के बारे में आवेदन दे रहे है।
बुधवार को डूब क्षेत्र सुंदरी व कोरची आदि गाव के दर्जनों लोगों ने अपने पिता व दादा के आधार पर विस्थापन सूची में नाम दर्ज करने को लेकर आवेदन किया।वहीं कुछ विस्थापितों ने पुनर्वास पैकेज ,डूब क्षेत्र का सीमांकन सुंदरी गांव के करिवालेवा व पहाड़ टोला के लोगो को डूब क्षेत्र में सामिल करने आदि समस्याओं से सम्बन्धित भी शिकायती पत्र दिया। ग्रामीण हर्षवर्धन, धर्मेंद्र कुमार,अंकुर जायसवाल, आशीष जायसवाल ,सब्बू खान, दाऊद ,जमीर ,इरशाद व छोटे लाल आदि ने कहा कि बीते दिनों कोरची में लगे जन चौपाल के दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा था कि डूब क्षेत्र खाली करने से पूर्व जिनकी जो समस्या हो आवेदन करे
इसी क्रम में हमलोग आवेदन कर करते हुए शासन प्रशासन से विस्थापित सूची में नाम जोड़ने कि मांग करते है। कहा कि नाम बढ़ाने के लिए तीसरी बार कर रहे आवेदन कनहर सिंचाई परियोजना के युवाओं ने पहली बार 2019 में नाम बढ़ाने के लिए आवेदन किया था और अब तीसरी बार तहसील प्रशासन को आवेदन दे रहे है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad