उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी|सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के अमवार तिराहे पर बुधवार की शाम एक हाइबा की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार विवाहिता का दाहिना हाथ पर गंभीर चोट आई और वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी|
क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय नीलम पत्नी दीपक गौड़ निवासी खुटिया थाना धुरकी जनपद गढ़वा ,झारखंड अपने घर से बाइक पर सवार हो अपने बहन के बेटे व बहन मुन्नी देवी के साथ शादी में सम्मिलित होने बीडर गांव आयी थी|इसी बीच वह दुद्धी क़स्बे कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार आयी थी कि अमवार मोड़ पर हाइबा नंबर CG12BD 7221 की चपेट में आने से घायल हो गई दाहिने हाथ में काफी चोट आयी, वहां पर मौजूद राहगीरों की मदद से उसे दुद्धी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉ शाह आलम ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया |चिकित्सक के मुताबिक विवाहिता का दाहिना हाथ फट गया और हाथ फ्रेक्टर हो गया है|
सूचना पर मौके पर पहुँचे क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ने हाइबा को कब्जे में लेते हुए रजखड़ कोतवाली खड़ा करा दिया है ,वाहन पर राखड़ लदा हुआ था| हाइवा चालक घटना को अंजाम दे वाहन को बीच सड़क पर छोड़ फरार हो गया पुलिस ने दूसरे ट्रक चालक से गाड़ी को किनारे खड़ा करवाकर रूट बहाल करवाया|
ता दे कि दुद्धी क़स्बे में दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर राखड़ लदे व उपखनिज लदे बेखौफ दौड़ रहे हाइबा ,टिपर व ट्रकों पर खलासी के बिना अकेले ड्राइवर वाहन चलाते नजर आ रहे है जबकि परिचालक / खलासी का होना अनिवार्य होना चाहिए ,प्रबुद्धजनों ने कहा जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा पखवारा मना रही है और ऐसे खलासी विहीन दौड़ रहे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ,जिसको लेकर जनता में चर्चाओं का बाजार गर्म है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad