भाऊ राव देवरस पीजी कालेज में 48 वाँ क्रीड़ा समारोह हुआ सम्पन्न
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
21 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| भाऊ राव देवरस पीजी कालेज के क्रीड़ांगन मैदान पर चल रहे 48 वाँ क्रीड़ा समारोह के दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ , हैमर प्रक्षेप, 400 मीटर दौड़ , चक्र प्रक्षेप ,ऊंची कूद , 200 मीटर दौड़, दंड कूद , 5000 मीटर दौड़ , भाला प्रक्षेप, लंबी कूद ,गोला प्रक्षेप ,क्रिकेट बाल प्रक्षेप सहित आदि खेलों के आयोजन में छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखलाया|
जिसमें छात्र वर्ग से बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र शिवलोचन विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आकर चैंपियन घोषित हुआ वहीँ सेकंड रन अप में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र आकाश कुशवाहा ने बाजी मारी| वहीं छात्रा वर्ग में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रकृति कुमारी विभिन्न खेलों में अव्वल आकर चैंपियन बनी |
वहीं सेकंड रन अप बीकाम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी राखी ने बाजी मारी| चैंपियन विजेताओं को मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया वहीं सेकंड रन अप उप विजेताओं को भी ट्राफी दे पुरस्कृत किया गया | इसी प्रकार सभी खेलो में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान किया गया |
अंत मे क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों को सराहा और हार से उन्हें आगे कुछ अच्छा करने की प्रेणना दी|कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहे| इस मौके पर कालेज के प्रोफेसर डॉ मिथिलेश कुमार गौतम ,डॉ विवेकानंद ,डॉ रामसेवक यादव , ,डॉ बृजेश कुमार यादव ,हरिओम वर्मा सहित कालेज के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad