उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
21 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी, सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा विभाग, सोनभद्र के द्वारा नीति आयोग के लिए चयनित टैबलेट कार्यक्रम के दौरान विकास भवन सोनभद्र में जिले के सभी एसoआरoजीo, एoआरoपीo, सभी विकास खण्ड के खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ दुद्धी ब्लॉक की शिक्षिका वर्षा रानी जायसवाल की पुस्तिका का विमोचन किया गया।
पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम के दौरान सीडीओ सौरभ गंगवार बीएसए हरिवंश समस्त खंड शिक्षा अधिकारी डीसी सोनभद्र ने कहा कि पुस्तक में “नवाचार से नवपरिवर्तन की ओर” का उल्लेख को देखते हुते सभी अध्यापकों का ध्यान पुस्तिका में लिखी हुई बातें पठन पाठन में अत्यंत मददगार साबित होगी। पुस्तक में उल्लेख की गई सारगर्भित जानकारी मार्गदर्शिका में काम आएगी। लेखिका वर्षा रानी जायसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुस्तिका के विमोचन में आप सब का आशीर्वाद पुस्तिका को मिला। ये मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है। शिक्षण कार्य मेरे लिए एक चुनौती है जो मुझे बच्चों में छिपी हुई अंतर्निर्मित शक्तियों को बाहर लाने के लिए प्रेरित करती है।
इसके लिए मैंने नवाचार का प्रयोग शुरू किया। बच्चों से आत्मिक संवाद स्थापित कर शिक्षण किया तो सीखना और सिखाना आनंददायक रुचिकर और सहज होने लगा। स्थापित करने के लिए मैं प्रयोग करती गई। बच्चे ही मेरे प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। भावनाओं और शब्दों को विस्तार मिलाने से बच्चों के चेहरे पर आती हुई। खुशी मुझे कर्म करने की प्रेरणा देती है। आदिवासी बाहुल्य सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को आधुनिकता की मुख्यधारा से जोड़ना एक एकमात्र ऐसी कड़ी है जो इनके सपनों को पंख लगाकर आधुनिकता एवं समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकती है।
मैंने अपनी पुस्तक शिक्षा में “नवाचार से नवपरिवर्तन की ओर” करने का प्रयास किया है। इसका श्रेय विद्यालय के सभी बच्चों शिक्षकों एवं सा कर्मियों को देती हूं जो एक टीम भावना के सड़क कार्य कर रहे हैं। और मुझे आशा है कि आप उस तक शिक्षा में नवाचार से नौ परिवर्तन की ओर सभी शिक्षकों में नवीन ऊर्जा का संचार करेंगी एवं बदलते हुए मेरे भारत की न्यू को मजबूत बनाने में सार्थक सिद्ध होगी बच्चों तथा समाज का भविष्य उज्जवल हो सके। इस मौके पर सभी एसoआरoजीo, एoआरoपीo, सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप के साथ-साथ जनपद स्तरीय समन्वयक भी उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad