उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
21 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी|सोनभद्र | स्थानीय म्योरपुर तिराहे के समीप मवेशी अस्पताल के सामने तीन दशक पूर्व से स्थापित रोडवेज बस स्टैंड पर अतिक्रमणकारियो की गिद्ध निगाहेँ लग गई ,जो स्टेट की प्रॉपर्टी में दर्ज थी मगर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा स्टेट की प्रॉपर्टी को मुकदमे के दौरान उक्त भूखंड को टाउन एरिया का प्रॉपर्टी बता कब्ज़ा दिखाया गया और पैरवी के अभाव मुकदमा एकपक्षिय करा लिया|आज उन स्थलों पर भाड़ेदारी की दुकान चलाई जा रही है |
पुराने लोगों की माने तो उक्त स्थल मवेशी अस्पताल के बाहर हाथी घर व रोडवेज बस स्टेण्ड थी जहा बसें खड़ी होती थी |प्रबुद्धजन मोतीलाल , सीताराम ,रामलखन चतुर सहित दर्जनों लोगों ने इसे अतीत का धरोहर बताते हुए इसे अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग उठाई है ,कहा की अगर यहां बस स्टैंड बहाल कर दी गयी तो यहां की सडके अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad