उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
21 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी ब्लॉक के अंतर्गत रजखड़ ग्राम पंचायत के अमहवा टोला के ग्रामीणों ने मजरे में हैंडपम्प लगाए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर ग्रामीणों को पेयजल के लिए हैंडपम्प नही लगवाया गया तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देंगे|
अमहवा टोला निवासी ग्रामीण दिनेश चन्द , रामशकल , कृष्णनंद , सुनील कुमार , जंय प्रकाश ,आनन्द बिहारी ,दुर्गेश कुमार , अभय कुमार ,रामस्वरूप आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके मजरे में 80 परिवार रहता है और ग्रामीणों को पानी पीने के लिए एक भी हैंडपम्प नही है |
ग्रामीण एक दूसरे के बोर से पानी लेकर प्यास बुझाने बुझाते है जब गांव से गुजरी लौवा नदी जब गर्मियों में सुख जाती है तो वाटर लेबल नीचे जाने से किसानों के बोर भी सुख जाते है उस समय ग्रामीण दूसरे मजरे से पानी लाकर पानी पीते है वहीं कभी कभी टैंकर से आपूर्ति होने पर अपनी प्यास बुझाते है | ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर अमहवा टोले में चुनिंदा स्थानों पर सरकारी हैंडपम्प लगवाए जाने का मांग किया है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad