उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथीनाला से 5 किमी दुद्धी की तरफ हथवानी मोड से ठीक पहके एक बाइक सवार व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार एक युवक की ऑन स्पॉट मौत हो गयी वहीं दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हाथीनाला पुलिस ने यहां दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया | मृतक रजखड़ निवासी था|
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय हिमांशु गोंड पुत्र रामनाथ व 18 वर्षीय रविकांत पुत्र रमेश कुमार निवासी गुरमुरा थाना चोपन बाइक पर सवार हो रविवार की शाम 4 बजे दुद्धी आ रहे थे जैसे ही हथवानी मोड़ पहुँचने वाले थे दुद्धी की तरफ से हाथीनाला की ओर जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक हवा में उछल कर फेंका गये और सवार दोनों युवकों में एक युवक हिमांशु गोंड की ऑन स्पॉट मौत हो गयी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ,जानकारी के मुताबिक पिकअप चालक अपनी वाहन छोड़ वहाँ से फरार हो गया ,सूचना पर मौके पर पहुँची हाथीनाला पुलिस ने दोनों को दुद्धी सीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने हिमांशु को ब्राड डेड घोषित किया वहीं दूसरे युवक रविकांत का उपचार कर बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया|
पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी मर्चरी हाउस ले आये |प्रकरण में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad