जला हुआ पीपल के पेड़ दे रहा बड़ी दुर्घटना को दावत
दर्जनों ग्रामीण घर छोड़कर खुले आसमान में रहने को हैं मजबूर
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
16 फ़रवरी, 2023:
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरा के ग्रामीणों ने आज उपजिलाधिकारी दुद्धी से जान माल के ख़तरा की आशंका को लेकर गुहार लगायी हैं।ग्रामीण अनिल सुनील मुनेश्वर सत्यनारायण अमरेश आलोक मनोज सुरेन्द्र तेतरी देवी संगीता रीता आदि लोगों ने बताया कि बस्ती में एक भारी भरकम पीपल के पेड़ लगभग सौ वर्ष पुरानी हैं।
जला हुआ पीपल पेड़
जो लगभग 11 मीटर मोटा व 70 मीटर ऊंचा है जो 11 फरवरी को अज्ञात कारण से आग की चपेट में आ गया जिससे पेड़ का अंदर का भाग जलकर खोखला हो गया हैं। पेड़ के अगल-बगल दो दुकान व पांच घर हैं। पेड़ के आस पास के लोग घर व दुकान छोड़कर दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं।
ग्राम प्रधान रामनाथ ने बताया कि 11 फरवरी को पीपल के पेड़ में आग लग गया था जो 112 नंबर व फायर बिग्रेड की सहायता से आग तो बुझा दिया गया लेकिन पेड़ के अंदर के भाग पूरी तरह जलकर खोखला हो जाने से जान माल का खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर आज उपजिलाधिकारी महोदय को लिखित रूप से अवगत कराया गया है और उचित कारवाई की मांग किया गया है। जिससे ग्राम पंचायत में अमन चयन बना रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad