उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| क़स्बे में डीआर सिनेमा की ओपनिंग के दिन आज रविवार को पठान फ़िल्म को प्रदर्शित किए जाने पर विहिप के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल के बाहर एनएच 39 पर सड़क को सांकेतिक जाम कर फ़िल्म का विरोध जताया।
कहा कि हिन्दू भावना से खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जाएगा ,सूचना पर मौके पर पहुँचे क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ने सड़क को जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा हटाया गया।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उन्हें लिखित शिकायत दे तो उनकी मांग उच्च अधिकारियों तक पहुँचायी जाएगी|इस मौके पर विहिप जिला संयोजक आलोक जायसवाल , प्रखंड संयोजक सोनू जायसवाल , जिला मंत्री पीयूष अग्रहरी , विकास जौहरी , संदीप कुमार ,दिलीप पांडेय जिला मंत्री ,मनोज सिंह बबलू , बीजेपी मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल ,सुमित सोनी ,दीपक गुप्ता ,पीयूष कसेरा ,कौशलेंद्र प्रताप सिंह ,मीरा गोंड आदि मौजूद रहे|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad