रात्रि में टीपरों से एलएनटी व पुनर्वास कालोनी में बालू गिराकर सुबह पकड़ाई जा रही परमिट
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
11 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र|अमवार में हर घर नल जल योजना के तहत वन रहे फिल्टर प्लांट व इंटेक वेल के निर्माण में तथा निर्माणाधीन पुनर्वास कालोनी के नाली निर्माण में टीपरो के माध्यम से अवैध बालू की आपूर्ति धड़ल्ले से दी जा रही है,और प्रत्येक रात उतनी ही बालू की मात्रा गिराई जा रही है।
जितनी अगले दिन कार्यों में खपाई जा सके|इस काम को कुछ दलालों द्वारा बड़े चलांकि से अंजाम दिए जा रहे है सूत्रों की माने तो यह काम उन्ही तथाकथित द्वारा अंजाम दिए जा रहा जो पिछले वर्ष ट्रेक्टरों के माध्यम से बालू गिराने का टेंडर लिए थे।
अब जब अमवार के कथित खननकर्ता की ट्रैक्टर जब कुर्क हो गयी तो अब इसी काम के लिए अवैध काम को वैध दिखाने के लिए टीपरो का सहारा ले लिया है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad