उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
11 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/सोनभद्र।आज दिन शुक्रवार को दुद्धी नगर के वार्ड नम्बर 2 एन एच 39 महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के निकट एच डी एफसी बैंक का उद्ध घाटन सीडीओ (मुख्य विकाश अधिकारी) शौरभ गंगवार ने फीता काटकर साथ दिप प्रज्वलित कर उद्घ घाटन किया।
इस मौके पर एच डी एफसी बैंक के शाखा प्रबन्धक सही स्टाफ साथ नगर के मुखिया राजकुमार अग्रहरि, व्यसाइ संतोष जायसवाल, अनिल जायसवाल, राजेश कुमार सिंह,लल्लन कशेरा, पंकज जायसवाल, विद्या जायसवाल, कमल कानू सहित दर्जनों की संख्या में व्यसाई उपस्थि रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad