उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया |
आरोपी 17 वर्षीय रामप्रवेश कुशवाहा पुत्र शिव मेहता निवासी नौडीहा थाना दुद्धी को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया |
बता दे कि आरोपी के ऊपर बुधवार को स्थानीय कोतवाली पर मु0अ0सं0 13/23 धारा 376(3) भादवि व 53(11) 6 पोस्को एक्ट व 3(2)V SC/ST Act को अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी दुद्धी को दी गयी है |
श्रीमान क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर दुद्धी पुलिस वांछित बाल अपचारी की तलाश कर रही थी जिसे आज गिरफ्तार किया गया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad