प्रधानों से साठ गांठ कर सचिवों ने बनाया फर्जी फाइल बनाकर अवैध कमाई का जरिया
एक ही फ़ोटो का कई बार फाइलों में होता है प्रयोग
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
08 फ़रवरी, 2023:
विंढमगंज/दुद्धी/सोनभद्र| योगी सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। वहीँ दूसरी तरफ ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधान व सचिव मिलकर भ्रष्टाचार की नदी पर गोते लगा रहे है।
दुद्धी ब्लॉक में इन दिनों हैंडपम्प मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये भुकतान कर सरकारी धन की बंदरबाट बड़े आसानी से की जा रही है जबकि गांवों में ज्यादातर हैंडपम्प खराब पड़े हुए है| हैंडपम्प मरम्मत के नाम पर होने वाले भुकतान सचिवों के अवैध कमाई का जरिया बना हुआ है | चालाक सचिव प्रधानों से 2 आईडी बदले एक आईडी प्रधान को भुकतान करवा रहे है | अभी तो इस तरह के भुकतान में बहार आ गयी है| ब्लॉक के एक कर्मी ने बताया कि अब मार्च तक ऐसा ही चलेगा|क्योंकि इस भुगतान को ग्राम पंचायत के खातों से बड़े आसानी से आहरण कर उसके मजे लुटा जाता है और ग्राम पंचायत विकास के लिए आये धन खाता खाली भी करना होता है |
सूत्रों की माने तो हैंडपम्प मरम्मत की फाइलों में एक ही हैंडपम्प की विभिन्न एंगल ली गई फ़ोटो को विभिन्न फाइलों में लगाकर भुकतान कराया जाता है और इस 20 हजार से कम होने वाले भुकतान पर अधिकारियों की नजर नही जाती इस कारण यह भुकतान ‘अलाउद्दीन का चिराग ‘बना हुआ है| जब भी पैसे की कमी होती है इस तरह के भुकतान लगा दिए जाते हैं|मरम्मत के नाम पर 16 – 17 हजार की कई भुकतान कर एक ही ग्राम पंचायतों में प्रति माह लाखों रुपये की भुकतान लगाया जा रहा है और कोई कार्रवाई ना होना प्रश्नवाचक चिन्ह बना हुआ है ,ऐसा नहीं है कि ग्राम पंचायतों में हैंडपम्प मरम्मत नही होती लेकिन जहां एक दो हैंडपम्प यदा कदा बनाए जाते उसी की आड़ में लगातर फाइलें तैयार कर एक माह बीच कर भुकतान लगाए जा रहे हैं|
सत्र 2022-23 में हैंडपम्प मरम्मत के नाम पर हुए भुकतान की फाइलों की हो जांच
दुद्धी| युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार ,दशरथ आदि ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर दुद्धी ब्लॉक के 58 वों ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2022 -23 में हैंडपम्प मरम्मत के नाम पर हुए भुकतान की फाइलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है | उनका कहना है कि ब्लॉक में कुछ सचिव सपा सरकार की तर्ज पर भ्रष्टाचार फैलाये हैं जो योगी सरकार में सरकारी धन की लूट पाट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad