जलशक्ति एवमं सिचाईं मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को कनहर सिचाईं परियोजना का किया निरीक्षण
विस्थापितों की समस्यायों को सुन उबारने का दिया आश्वाशन
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
07 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/सोनभद्र| जलशक्ति एवमं सिचाईं केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को अमवार में बन रहे कनहर सिचाईं परियोजना का दौरा किया ,परियोजना के बायीं रॉकफिल पर पहुँचे मंत्री ने तेवर के साथ कारदायी संस्था व सिचाईं विभाग के अधिकारियों ने परियोजना के बावत जानकारी के लिए एक के बाद एक सवाल दागना शुरू किए जिसे देख सिंचाई विभाग के साथ कारदायी संस्था के हाथ पांव फूलने लगे | मंत्री के तेवर देख जिम्मेदार हकलान परेशान दिखे ,मंत्री ने रॉकफिल में प्रयोग किये जा रहे बोल्डर व रेत के प्रयोग किये जाने के एग्रीमेंट व परियोजना में कार्य कर रहे मजदूरों की रिपोर्ट तलब की लेकिन अधिकारीयों ने ना तो एग्रीमेंट पेपर मौके पर दिखाया और ना ही संतोषजनक झट जबाब देते दिखे इसके बाद मंत्री बांध के पानी के ठहराव के कैचमेंट एरिया देखने के लिए दायीं रॉकफिल पर पहुँचे| स्थानीय लोगों ने कार्यदाई संस्था द्वारा पेटिदारो से कमिशन लेकर कार्य कराने की शिकायत की जिस पर तेवर में दिखे जलशक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कार्यदाई संस्था के लोगो को जमकर फटकार लगाई और इसमें तत्काल सुधार करने की बात कही ,इसके बाद एक किमी दूरी पैदल चलकर स्पिलवे पहुँचे यहां पहुँचते ही मंत्री ठंडे होते हुए कहा चीफ इंजीनियर हर प्रसाद से कहा कि परियोजना की निर्माण में गति तेज करते हुए 30 जून तक इसे पूर्ण कराये और इसका प्रत्येक माह की प्रगति रिपोर्ट रजिस्टर में दर्ज करें ,मैं प्रत्येक माह अब परियोजना का दौरा करूंगा इसके बाद हो रहे कार्यों पर संतुष्ट दिखे मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मोदी योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है पानी एकत्र करना राष्ट्रवाद है।
देश को राष्ट्रवाद की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिवाजी महाराणा प्रताप ,भगत सिंह आदि ने बलिदान दिया राष्ट्रवाद का सम्मान करे।परियोजना निर्माण के बाद जल किसानों व गरीबों को मिलेगा तो उनका आशीर्वाद मिलेगा आज जीवन में स्वस्थ रहना और बच्चो को बेहतर शिक्षा देना महत्वपूर्ण है भ्रष्टाचार नही|इसके बाद वहां से वापस हुए मंत्री ने कनहर तट पर बने पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन पूजन कर परिक्रमा की | मंदिर परिसर में विस्थापितों अपनी अपनी समस्यायों जैसे कुछ छुटे परिवारों को विस्थापन पैकेज ना मिलने ,विस्थापितों पर मुकदमा दर्ज करवाये जाने की बात बताई जिस पर मंत्री ने उनके सभी समस्यायों के निस्तारण का आश्वाशन दिया| उन्होंने कहा कि अधिकारियों को गांवों में भेजकर पुनः सर्वे कराकर उनकी समस्यायों को निस्तारण करते हुए पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा | इस दौरान एक तथाकथित व्यक्ति के द्वारा शुरुआत से लेकर अंत तक मंत्री महोदय को गुमराह करने का कार्य किया गया और अपना प्रभाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। जैसे लग रहा था कि वही इस परियोजना के चीफ हो और सारी जानकारी उनके रग रग में कूट के भरा हो ।कनहर विस्थापित संघ के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला ने 11 ग्राम पंचायतों के प्रधानों के हस्ताक्षरित 14 सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपा जिस पर अमल कर उसका निवारण किये जाने का पूरा भरोसा मंत्री ने दिया |
छुटे पात्र विस्थापितों को सर्वे कराकर दिलवाया जाएगा पैकेज , कुड़वा टनल का अवरोध जल्द होगा दूर
दुद्धी| मीडिया के एक सवाल पर कहा कि पुनर्वास पैकेज से वंचित विस्थापितों के लिए चीफ को निर्देशित करता हूँ कि जो लोग पैकेज से वंचित है और पात्र है तो उनको पैकेज दिलाया जाए|कुड़वा में वन विभाग से स्टेज 1 के क्लियरेंस मिलने के बाद भी तीन वर्ष बीत जाने पर ही वन विभाग द्वारा लैंड हस्तांतरित नही होने से टनल का काम प्रभावित है जिससे बांध बनने के बाद भी कोन के लोगों को पानी नही मिल पायेगा जिस पर उन्होंने कहा कि आपके के माध्यम यह प्रकरण संज्ञान में आया है इसे मैं दिखवाता हूँ कि क्या रुकावटें है |
इनकी रही मौजूदगी …
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोड , एडीएम, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता हर प्रसाद ,अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ,सीमांत अग्रवाल ,अधिशाषी अभियन्ता विनोद कुमार ,राम आशीष, सत्यप्रकाश चौधरी ,सैयद मैनुद्दीन , सहायक अभियंता रवि कुमार ,आशुतोष मिश्रा, त्रिलोकनाथ झा ,संजय गुप्ता ,सुनील यादव ,डीके कौशिक ,नंदलाल ,कारदायी संस्था के संजीव कुमार ,सत्यनारायण राजू ,भाजपा नेता अमरेश पटेल, रूबी प्रसाद ,मीरा सिंह, ईश्वर प्रसाद निराला ,मनोज सिंह, राजन चौधरी, बबलू सिंह राकेश केशरी बुल्लू, अभय सिंह,सुरेंद्र अग्रहरि,मनीष जायसवाल,प्रेम सिंह , दीवान सिंह, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad