अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 फ़रवरी, 2023:
महुली- विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा ग्राम पंचायत के कोरगी टोला में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक कोरगी टोला निवासी रज्जू गोंड़ ( 55 वर्ष) पुत्र हीरामन शनिवार को रात में भोजन करने के बाद सोने चला गया था। सुबह उसका शव घर से लगभग चार सौ मीटर दूर मलिया नदी के किनारे बबूल के पेड़ से लटकता मिला।
परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि उसने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। ग्राम प्रधान रामनाथ ने बताया कि मृतक के दो लड़के हैं जो अपनी अलग गृहस्थी चलाते हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad